


भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री, मिथिला के सबसे लोकप्रिय राजनेता स्व० ललित नारायण मिश्रा जी की जयंती पर सादर नमन।

बिहार वि.स.के मा.सदस्यों तथा पूर्व मा. सदस्यों के चिकित्सा संबंधी विपत्रों के सरल व त्वरित भुगतान के लिए आज संसदीय कार्य एवं स्वास्थ्य विभागों के अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक कर समीक्षा कर दिशा निर्देश दिया।सरलीकृत व्यवस्था संभवतः 01मार्च, 2022 से सैद्धांतिक रूप से लागू हो जायेगी।

शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और उत्पीडितों के उत्थान के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारत लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उनका संघर्ष, त्याग और समर्पण हमेशा याद किया जाएगा।

सपनों से लेकर कामयाबी तक का रास्ता बिल्कुल मौजूद है। बस आपके पास उसको तलाशने का दृष्टिकोण मौजूद हो, उसपर पहुंचने का हौसला हो और उसपर चलने की दृढ़ता हो- कल्पना चावलाअंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि । देश सदैव आपको याद रखेगा ।

हाजीपुर के बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में आयोजित बाल युवा संसद का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों सहित वैशाली के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया । इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया ।

हाजीपुर के बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में आयोजित बाल युवा संसद के पश्चात वैशाली जिले के उपस्थित मा. विधायकों तथा पूर्व विधायकों, पदाधिकारियों, बच्चों और उनके अभिभावकों को नैतिक और सामाजिक अभियान से संबंधित संकल्प दिलाया ।
